बांसगांव: लेखपाल संघ ने मृत साथी के परिवार के लिए न्याय की मांग की, बांसगांव में मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की तहसील शाखा बांसगांव ने लेखपाल सुधीर कुमार की मृत्यु को उत्पीड़न और अत्यधिक मानसिक दबाव का परिणाम बताया है। संघ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी बांसगांव को सौंपा, जिसमें मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।।