बिछिया: जंगल के पास नाले में लापता युवती का शव मिला, पुलिस कर रही जांच
मंडला जिले के बिछिया थाना क्षेत्र के ग्राम घोंट के जंगल के पास एक बरसाती नाले में 29 वर्षीय युवती का शव मिला है। आज रविवार की शाम 5 बजकर 20 मिनट पर युवती की पहचान कर ली गई है। टीआई भीष्म तिवारी के अनुसार, युवती को मिर्गी की बीमारी थी और परिजन पहले ही उसकी गुमशुदगी दर्ज करा चुके थे। शव को कोटवार की सूचना पर कब्जे में लिया गया। पोस्टमार्टम (पीएम) के बाद शव परि