लोहंडीगुडा: अस्मिता लीग खेलो इंडिया के अंतर्गत कयाकिंग एवं कैनोइंग प्रतियोगिता में बस्तर की बेटियों ने किया शानदार प्रदर्शन
रायपुर के बूढ़ातालाब में आयोजित अस्मिता लीग खेलो इंडिया कयाकिंग एवं कैनोइंग प्रतियोगिता में जगदलपुर उप प्रशिक्षण केंद्र, बागमुंडा ,डोंगरीपारा, आसना की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीतकर बस्तर जिले का नाम पूरे प्रदेश में गौरवान्वित किया है।