पुलिस अधीक्षक महोदय, सहरसा के निर्देशानुसार माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार के आलोक में जिले के बिहरा थाना द्वारा फरार अभियुक्त 1. कपिल देव यादव पे. स्व. गुनो यादव 2. राहुल कुमार पे.-तेज नारायण यादव 3. मोहम्मद नसीर पे. मो. फूलो 4. शिवेंद्र झा उर्फ बेचन झा पे. स्व. नारायण झा 5. बैजनाथ महतो पे.-स्व. फागु महतो के घर पर विधिवत इश्तेहार तामिला किया गया