मुरार: ग्वालियर: शताब्दीपुरम में तेज रफ्तार कार पलटी, स्पीड बनी खतरा
Morar, Gwalior | Oct 11, 2025 ग्वालियर में स्पीड बना खतरा: शताब्दीपुरम में कार पलटी ग्वालियर के शताब्दीपुरम स्थित पटरी रोड पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय सड़क पर आवागमन कम था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और अचानक नियंत्रण खो बैठा।