मनावर के खंडलाई जागीर डावरपुरा में खेत की बाड़ तोड़ने को लेकर विवाद, दो घायल।मनावर के समीप ग्राम खंडलाई जागीर डावरपुरा में खेत की बाड़ तोड़ने को लेकर हुए विवाद में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को बुधवार को उपचार के लिए सिविल अस्पताल मनावर लाया गया।घायलों की पहचान गलसिंग (55) और प्रकाश (31) के रूप में हुई है।