चास: बीएसएल प्लांट गेट के सामने बना अवैध पेड पार्किंग स्टैंड हटेगा, तैयारी शुरू
Chas, Bokaro | Nov 27, 2025 बोकारो स्टील प्लांट (BSL) की जमीन को अवैध तरीके से कब्ज़ा कर प्लांट गेट के सामने खोले गए पेड गाड़ी पार्किंग स्टैंड हटा दिए जायेंगे। बीएसएल का सिक्योरिटी विभाग किसी भी दिन बीएसएल प्लांट गेट के सामने बने गाड़ी पड़किंग स्टैंड को धवस्त कर देगा। बीएसएल के टॉप मैनेजमेंट ने अवैध पार्किंग स्टैंड हटाकर, ठेका मजदूरों के सहुलियत के लिए वैध पार्किंग निर्माण करेगा