महाराजा खेतसिंह खंगार जयंती के अवसर पर समारोह में मुख्य अतिथि, अध्यक्ष मध्यप्रदेश विधान सभा, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शनिवार की रात करीब 8 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर गढ़कुण्डार महोत्सव का शुभारंभ किया, गढ़कुण्डार महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर नरेंद्र सिंह तोमर ने माता गजानन एवं महाराजा खेतसिंह खंगार के चित्र पर माल्यार्पण किया विधिवत महोत्सव का शुभारंभ किया।