उदयपुरा: उदयपुरा विधायक नरेंद्र शिवाजी पटेल ने नर्मदा तट पर महिलाओं को टीन सेट की सौगात दी
मध्य प्रदेश रायसेन जिला उदयपुर विधानसभा के अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा बोरास नर्मदा तट पर टीन सेट की सौगात दी है मां नर्मदा में स्नान करने के बाद महिलाओं को वास्ते बदलने के लिए यह बड़ी सुविधाहै , जिससे महिलाओं को परेशानी ना हो हम आपको बता दें गुरुवर के दिन भाजपा युवा नेता अमित राय द्वारा शाम को हमें जानकारी दी गई,।