सनावद: ग्राम डूडगांव में कचरा संग्रहण के लिए नवाचार, विधायक बिरला ने हाइड्रोलिक बाइक ट्रॉली का लोकार्पण किया
बड़वाह ब्लाक के गृह ग्राम डूडगांव में विधायक सचिन बिरला सरपंच मयाचंद भमोरिया ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कचरा संग्रहण हेतु नवाचार करते हुए नवनिर्मित हाइड्राेलिक बाइक ट्रॉली का लोकार्पण किया है।इस दौरान विधायक सचिन बिरला ने दोपहर दो बजे बताया कि ग्राम पंचायत डूडगांव के सरपंच मयाचंद भमोरिया ने नवाचार करते हुए 1 लाख 25 हजार रुपए की लागत से बनवाया गया है।