इगलास: इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव कारस में पति को पीटा गया, पत्नी से की गई छेड़छाड़ का मामला दर्ज
Iglas, Aligarh | Oct 6, 2025 इगलास। गांव कारस के एक व्यक्ति का कहना है कि गुरुवार को पट्टे पर लिए खेत से बारिश का भरा पानी ट्रैक्टर से निकलवा रहा था। तभी गांव का कन्हैयालाल अपने बेटे राजू, विक्रम, रामवीर, रमेश के साथ तमंचा व लाठी डंडे लेकर आ गया। गाली गलौच करते हुए कहने लगे कि तूने यह खेत वाकी पर क्यों लिया था यह खेत हम पर था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट और फायरिंग कर दी।