धर्मशाला: नवंबर में पठानकोट से जोगिंदर नगर तक सभी रेलगाड़ियों की आवाजाही शुरू होगी, जानकारी दी MP डा. राजीव भारद्वाज ने
रविवार को 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस धर्मशाला में आयोजित दिशा कांगडा की बैठक लेते हुए कांगडा चंबा सांसद डाक्टर राजीव भारद्वाज ने बताया कि नवंबर में पठानकोट से जोगिंदर नगर तक सभी रेलगाड़ियों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी। 2023 में बरसात के मौसम में चक्की खड्ड में आई बाढ़ से रेलवे पुल बह गया था। इसके बाद आवाजाही बंद हो गई थी।