रैपुरा मोहल्ले में स्थित एक घर से चोरों ने एक गैस सिलेंडर, ₹20000 व एक मोबाइल चोरी कर लिया है। चोरों ने इस घटना का अंजाम दरवाजे का सिटकिली तोड़ कर दिया है। घर मालिक भोला राय के मुताबिक गुरुवार की सुबह सोकर उठा तो देखा कि दरवाजे की सीटकिली टूटी हुई है।तथा एक गैस सिलेंडर,₹20000 व एक मोबाइल गायब है।भोला राय ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज किया है।