तमकुही राज: चुनावी अलर्ट पर बगहा एसपी ने यूपी-बिहार बॉर्डर पर सुरक्षा जांच तेज की, हर गतिविधि पर रखी जाएगी नजर
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बगहा एसपी शुशांत कुमार सरोज ने यूपी-बिहार के नौगांवा बॉर्डर का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा—चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो, यही प्रशासन की प्राथमिकता है। बॉर्डर पर कड़ी निगरानी जारी है।