करेरा: नरवर-भितरवार रोड पर बनगवां तिराहे के पास कार खंबे से टकराई, कोई जनहानि नहीं
करैरा-नरवर-भितरवार रोड़ पर बनगवां तिराहे पर सोमवार सुबह 10 बजे के लगभग एक कार अनियंत्रित होकर खम्बे से टकराकर सड़क से नीचे उतर गई,गनीमत रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है कार करैरा से नरवर तरफ जा रही थी जैसे ही बनगवां तिराहे पर पहुंची और अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गया कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित बच गए हैं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अचानक उतर गई