हमीरपुर: नगर निगम हमीरपुर में वाटर स्टोरेज टैंक के पास बोर करने की प्रक्रिया शुरू, सीधी वाटर स्टोरेज टैंक को होगी सप्लाई
नगर निगम हमीरपुर के अधिकार क्षेत्र में बरसात के दिनों में पैदा होने वाली पानी की किल्लत को देखते हुए वाटर स्टोरेज टैंक के साथ बोर करने की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। यहां से पानी की सीधी आपूर्ति पेयजल भंडारण टैंक को की जा रही है। बरसात के दिनों में भी हमीरपुर शहर को पानी की पर्याप्त आपूर्ति होती रहे इसके लिए जल शक्ति विभाग ने इस बार बरसात से सबक है।