जैसीनगर: जैसीनगर मंडी में टैक्स चोरी के आरोप, युवा कांग्रेस ने जांच की मांग की, तहसीलदार बोले- जांच होगी
कृषि उपज मंडी में टैक्स चोरी और अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विपिन कुर्मी ने मंडी प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए 7 नवंबर को कमिश्नर, कलेक्टर और मंडी बोर्ड के संयुक्त संचालक से शिकायत की थी।कुर्मी ने कहा कि मंडी परिसर से बाहर निजी गोदामों और घरों में उपज की खरीद-फरोख्त की जा रही है,जिससे सरकार को टैक्स का नुकसान हो रहा है।