झालावाड़ जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय सिंह राठौड़ ने (गुंडा एक्ट) के तहत चार आदतन अपराधियों के जिला निष्कासन के आदेश जारी किए हैं। झालावाड़ एसपी अमित कुमार ने गुरुवार सुबह 11:00 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया इन अपराधियों में बजरंग पुत्र रत्तीराम (झालरापाटन), वसीम पुत्र असलम (झालावाड़), राकेश पटवा उर्फ राजू पुत्र गोपाल (झालरापाटन) और राशिद खान