स्पीति: लाहौल में आलू तोड़ने का टूल बना किसानों की परेशानी, किसानों का कहना- मेहनत का सही मोल नहीं मिल रहा
लाहुल-स्पीति जिला के किसानों की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रहीं। पहले बाढ़, बारिश और भूस्खलन ने करोड़ों की फसल चौपट कर दी, जिससे गोभी और मटर खेतों में ही सड़-गल गई। अब आलू मापने के नए टूल के नाम पर किसानों के शोषण की शिकायतें सामने आ रही हैं। यह पहली बार है जब लाहुल घाटी के मेहनतकश किसान खुद को इस तरह असहाय महसूस कर रहे हैं।