मैनपुरी: भोगांव क्षेत्र में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट
क्षेत्र के मोहल्ला छोटा बाजार निवासी रजत जैन मंगलवार की सुबह अपने परिजनों के साथ मुख्यालय पहुंचा। जहां उसने एसपी से शिकायत करते हुए बताया की दोस्त की बहन से कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की थी। जिसमें पीड़ित ने युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिससे नाराज़ दबंगों ने युवक के साथ मारपीट की। वहीं मामले में सुनवाई न होने पर एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।