#सिद्धार्थनगर ब्रेकिंग: अनियंत्रित ट्रेलर घर में घुसा, बड़ा हादसा टला — परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित #Siddharthnagar
सिद्धार्थनगर जिले में देर रात बड़ा हादसा — बांसी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गाँव में बांसी-डुमरियागंज रोड पर अनियंत्रित ट्रेलर घर में जा घुसा। ट्रेलर में राशन लदा हुआ था, टक्कर से मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। सौभाग्य से घर के सभी लोग बाल-बाल बच गए। #gbntoday #Siddharthnagar #UPNews #BreakingNews #RoadAccident #Bansi #Dumariyaganj #UPPolice #NewsUpdate #UttarPradesh