खरौंधी: विधायक अनंत प्रताप देव ने खरौंधी के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया
भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत प्रताप देव ने सोमवार की शाम एवं मंगलवार की सुबह छह बजे विभिंन्न छठ घाटों का दौरा किया। इस मौके पर छठ घाटों पर पहुंच कर उंहोने छठी मईंया का आर्शीवाद लिया और क्षेत्र के विकास एवं शांति के लिए कामना की। इस मौके पर पुलिस इंसपेक्टर गुलाब सिंह, जिप सदस्य धर्मराज पासवान, उपप्रमुख देवदत प्रसाद, हिफाजत अंसारी, बिनोद यादव आदि