सहावर: सड़क हादसे में अमापुर के युवक की मौत, चार लोग घायल
जनपद कासगंज के कासगंज से अमापुर रोड पर एक चार पहिया वाहन अनयंत्रित होकर बीती रात पेड़ से टकरा गया जिसमें अम्बेडकर नगर निवासी एक युवक की मौत हो गयी व चार अन्य लोग घायल हो गए घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है व म्रतक इमरान के घर मातम पसरा हुआ है ,शव का अंतिम सस्कार आज सोमवार करीव 11 बजे किया गया है।