फतेहाबाद: मैक्स लोडर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार घायल, डौकी पुलिस ने मैक्स में मिले ₹40000 उसके असली मालिक के हवाले किए
Fatehabad, Agra | Oct 28, 2025 डौकी में सोमवार को हुई  लोडर गाड़ी और बाइक की टक्कर में बाइक सवार घायल हो गया था। इस मामले में मैक्स गाड़ी तथा बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया था। वही बाइक सवार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था । मैक्स गाड़ी में पुलिस को 40000 रुपए मिले । जिससे एसओ डौकी ने मंगलवार शाम उसके असली हकदार को सौंप दिया।