सज्जनगढ़: बड़ा डूंगरा सड़क मार्ग की खस्ता हालत, ग्रामीणों ने ठेकेदार की मनमर्जी का लगाया आरोप, आवागमन प्रभावित
सज्जनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के बडा डुंगरा व छोटा डुंगरा क्षेत्र में सड़क मार्ग खस्ताहाल हो चुका है स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश जताया ग्रामीणों का मानना है कि सड़क तो बनकर तैयार हो सकती है लेकिन ठेकेदार की मनमानी चल रही है जिसका खामियाजा आम जन भुगत रहे हैं और इस पर जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे प्रशासन की तो कुछ कहीं नहीं सकते।