जंगल सिर्फ पेड़ों का झुंड नहीं, बल्कि एक चलती-फिरती यूनिवर्सिटी है इसी यूनिवर्सिटी के 'प्रोफेसर' तैयार हो रहे हैं दक्षिण वन मंडल ने कमर कस ली है 'अनुभूति कार्यक्रम 2025-26' के लिए। जंगलों में आज सिर्फ पत्तों की सरसराहट नहीं, बल्कि ट्रेनिंग की गूंज सुनाई दी। मामला है एक दिवसीय प्रेरक प्रशिक्षण का, जहाँ वन विभाग के जांबाज सिपाहियों को वो हुनर सिखाया।