इटावा: SSP आवास के गेट में 5 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप देख पुलिस कर्मी हुए भयभीत, सर्पमित्र ने पहुंचकर किया रेस्क्यू
Etawah, Etawah | Sep 30, 2025 इटावा एसएसपी आवास के मुख्य गेट के किनारे से टूटी शीट में मंगलवार शाम 4 बजे एक 5 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप कहीं से आकर छिपकर बैठ गया था जिससे ड्यूटी पर तैनात संतरी सुमित कुमार एवम टेलीफोन ड्यूटी पर तैनात आरक्षी अमित कुमार देखकर भयभीत हो गए। तुरंत इसकी सूचना वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प मित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को दी गई जिस पर उन्होंने पहुंचकर 5 फीट लम्बे सांप को पकड़ा