ताजपुर: रजिस्टर टू में छेड़छाड़ के विरोध में भाकपा माले का अनशन जारी, सीओ एवं आरो का निकला अर्थी जुलूस
समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह शनिवार 5:00 बजे के आसपास बताया कि रजिस्टर टू में छेड़छाड़ के विरोध में चार दिनों से अंचल कार्यालय पर अनशन किया जा रहा ।अनशन के चौथे दिन आज सीओ एवं आरो का अर्थी जुलूस निकाला गया है।