धौरहरा: जेठरा गांव के अधेड़ का शव पुरानी खमरिया पुलिस चौकी के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, परिजनों में मचा कोहराम
आज मंगलवार को दोपहर करीब 2:30 बजे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पुत्र ने बताया है।कि उनके पिता निवासी गांव जेठरा थाना क्षेत्र खमरिया के निवासी थे। जो दीपावली वाले दिन घर से बिना बताए चले गए थे।परिजनों ने काफ़ी तलाश की पर मृतक का कोई सुराग नहीं लगा।वही बीते दिवस मृतक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पुरानी खमरिया पुलिस चौकी के पास पड़ा मिला।