सागवाड़ा: सागवाड़ा अस्पताल में एक उच्चका को लोगों ने दबोचकर पुलिस के सुपुर्द किया
सागवाड़ा अस्पताल में एक उच्चका लोगों ने दबोचा पुलिस को सुपुर्द डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय सागवाड़ा के महिला प्रस्तुति वार्ड में एक उच्चके को लोगों ने दबोच लिया। महिला प्रसूति गृह वार्ड इंचार्ज ने सोमवार शाम 5:00 बजे जानकारी देकर बताया कि एक उचक्का आए दिन महिला प्रस्तुति वार्ड में घूमता रहता था और प्रसूता म