घुघरी: खेलो बढ़ो अभियान के तहत घुघरी संदीपनी विद्यालय के छात्र-छात्राएं पहुंचे जिला मंडला
घुघरी संदीपनी विद्यालय के छात्र छात्राये पहुंचे जिला मंडला खेलो बढ़ो अभियान के अंतर्गत, आज 20 सितंबर को सांदीपनि विद्यालय के प्राचार्य एमके चौधरी के द्वारा शाम 4 बजे जानकारी दी गई, कि शासकीय संदीपनी विद्यालय, घुघरी के छात्रों को खेल से संबंधित करियर की संभावनाओं के बारे में मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। यह पहल खेल और युवा कल्याण विभाग के सहयोग से की गई थी, जिस