शोहरतगढ़: चोरी की घटनाओं के दृष्टिगत CO शोहरतगढ़ ने रात्रि में शोहरतगढ़ क्षेत्र के अगया व नकथर में किया गश्त
सिद्धार्थनगर जिले में हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं ड्रोन संबंधी अफवाहों कि दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मंगलवार की रात्रि 10:00 के लगभग क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ ने पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ महमुदवा ग्रांट तथा में नकथर आदि गांव में भ्रमण करते हुए गांव में पहरा दे रहे हैं आम लोगों से संवाद स्थापित किया है।