हिण्डौन: सदर पुलिस ने रेवई मोड से अवैध देशी शराब के साथ 1 शख्स को किया गिरफ्तार, 61 पव्वे किए ज़ब्त
हिण्डौन सदर थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।थानाधिकारी देवेश कुमार ने मंगलवार शाम 6 बजे बताया कि एएसआई शिवलाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गाँव लहचौडा ग्रिड के पास रेवई मोड से अवैध शराब के साथ आरोपी राजेश कुमार पुत्र राजेन्द्र जाट निवासी लहचौडा कोश्र गिरफ्तार किया गया।