बड़ी सादड़ी: पारसोली व लक्ष्मीपुरा में आयोजित हुआ अंत्योदय संबल शिविर, उपखंड अधिकारी और तहसीलदार भी रहे मौजूद
बड़ी सादड़ी उपखंड की ग्राम पंचायत पारसोली और लक्ष्मीपुरा में बुधवार को अंत्योदय संबल शिविर आयोजित हुआ। शिविर में टीबी मरीजों को निश्चय पोषण योजना के तहत विशेष किट वितरित की गई। पूर्व उपप्रधान उमेश शर्मा व प्रशासक प्रह्लाद धाकड़ ने किट वितरण किया। इस अवसर पर एसडीएम प्रवीण मीणा, विकास अधिकारी लक्ष्मी नारायण मौजूद रहे।