वैर: प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गाँव रायपुर में लगभग 20 वर्ष पुराने अतिक्रमण किए ध्वस्त
सोमवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये गाँव रायपुर में लगभग 20 वर्ष पुराने अतिक्रमण ध्वस्त किए। वन विभाग की जमीन पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। जहां से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन द्वारा दो दिन से कार्रवाई की जा रही थी । राजस्व विभाग वन विभाग पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह अतिक्रमण हटाए गए।