राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तरी बेगमगंज पंचायत अंतर्गत खुटहरी टोला में बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे रसोईघर में खाना बनाने के दौरान अचानक आग लगने से दो घर जलकर राख हो गई। इस घटना में घरेलू सामान,नगदी समेत लाखों रूपए का नुकसान हो गया। आगलगी की घटना से गांव में अफरातफरी मच गई। वहीं स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।