बेतिया मे राशन कार्ड के झगड़े ने ली खून की शक्ल, चाकूबाजी में 18 वर्षीय युवक गंभीर, गांव में पसरा तनाव । बेतिया मे राशन कार्ड से अनाज उठाव को लेकर उपजा मामूली विवाद गुरुवार को अचानक हिंसक हो गया। देखते ही देखते बात चाकूबाजी तक पहुंच गई, जिसमें एक 18 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। खून से लथपथ हालत में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया।