छिंदवाड़ा नगर: छिंदवाड़ा जिला अस्पताल की बदहाली पर कांग्रेस नेता का फूटा गुस्सा
कांग्रेस के आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री स्नेह कुमार ने जिला अस्पताल की व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं।उन्होंने आज शाम 4 बजे बताया कि 4 नवंबर को वे ब्लड टेस्ट के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने साफ-सफाई की बेहद खराब स्थिति देखी।स्नेह कुमार के अनुसार अस्पताल के वॉशरूम और टॉयलेट में गंदगी का अंबार है, मरीजों को बेड तक नहीं मिल पा रहे हैं।