पूर्णिया पूर्व: पूर्णिया के मधुबनी थाना ने चोरी के सोने-चांदी के गहने, दो मोबाइल और पावर बैंक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पूर्णिया जिले के पुलिस प्रशासन के द्वारा गुरुवार को शाम के लगभग 8 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी के जानकारी दी गई कि मधुबनी थाना के द्वारा चोरी का दो सोने का लॉकेट, एक जोड़ा चांदी का पायल, एक जोड़ा चांदी का मठिया, दो मोबाईल एवं एक पावर बैंक जप्त करते हुए एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।अभियुक्त मो0 हसनैन खान जिला पूर्णिया निवासी के विरुद्ध अग्रतर कारवाई जारी है.