सोनकच्छ तहसील के ग्राम चौबारा जागीर में पुरानी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट की स्थिति बन गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर कुल 6 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।