जगाधरी: शादीपुर-जपलाना रोड पर खुलेआम शराब परोस रहे रेडी संचालक, राहगीर परेशान
मिली जानकारी के अनुसार यह तस्वीर जठलाना शादीपुर रोड की है जहां पर रेहडी संचालकों के द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण तो किया हुआ है। वहीं खुले में यहां पर लोगों को शराब भी पिलाई जा रही है। आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत भी की है उसके बावजूद भी कोई करवाई होती नजर नहीं आ रही। जिससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।