रामपुर जिलाधिकारी के निर्देशन मे चलाये जा रहे अबैध खनन और ओबरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान के तहत मसवासी मार्ग बिजारखाता चौराहे से प्रशासनिक अधिकारियों ने चेकिंग के दौरान खनन का डंपर को चैक किया गया जिसमे डंपर चालक खनन संबंधित दस्तावेज न दिखाने पर डंपर के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है यह कार्यवाही रविवार की सुवहा समय चार बजे की गईं है