बबराला थाना क्षेत्र के गांव मीरमपुर निवासी अनिल कुमार और रामप्रकाश में बुधवार शाम करीब 5 बजे मामूली कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और गाली गलौज के बाद जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों से दो महिलाओं सहित 10 लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने थाने में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।