दांतारामगढ़: खाटूश्यामजी में अलोदा तिराहे के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
सीकर के खाटूश्यामजी ने बुधवार सुबह आलोद तिराहे के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अलोदा तिराहे के पास सड़क के कुछ दूर खाली जगह में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचा है। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और पहचान का प्रयास कर रही है।