रामगढ़: सीएचसी सुयालबाड़ी में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के खिलाफ ग्रामीणों का धरना गुरुवार को भी पांचवें दिन जारी
सीएचसी सुयालबाड़ी में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के खिलाफ ग्रामीणों का धरना पांचवें दिन गुरुवार को भी जारी रहा। ग्रामीणों ने लिखित आश्वासन मिलने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। सिमराड़ के ग्राम प्रधान भारतेंदु पाठक ने कहा कि ग्रामीण लंबे समय से स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक, दवाओं और अन्य आवश्यक सुविधाओं की मांग कर रहे हैं।