पटियाली: गंजडुंडवारा नगर में तेज रफ्तार बुलेट की टक्कर से 5 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इंकार
गंजडुंडवारा नगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। नगर के पटियाली रोड निवासी परवेज की पुत्री आयजा घर के सामने सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बुलेट मोटरसाइकिल ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मासूम आयजा गंभीर रूप से घायल हो गई, परिजन उसे उपचार हेतु सीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।