नवाबगंज: जैदपुर सीएचसी में नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन, पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैदपुर में नारी सशक्तिकरण को लेकर बुधवार करीब 12:30 बजे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षताडी मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश द्विवेदी द्वारा की गई। बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर जिला उपाध्यक्ष रचना श्रीवास्तव मौजूद रही।