सिमरी: विधायक ने नियाजीपुर लाल सिंह के डेरा में मुख्य पथ का निरीक्षण किया, नाली निर्माण के लिए ग्रामीणों से सहयोग मांगा
Simri, Buxar | Oct 9, 2025 नियाजीपुर लाल सिंह के डेरा गांव में बनने वाले मुख्य पथ के मार्ग का निरीक्षण गुरुवार की सुबह 9 बजे स्थानीय विधायक शंभूनाथ सिंह यादव ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिस साइड में नाली का निर्माण होना है उस साइड के रैयतदारों से वार्ता कर 3-3 फीट निजी जमीन हेतु सहयोग भी मांगा।