समस्तीपुर में माली (मालाकार) कल्याण समिति की जिला स्तरीय बैठक हुई. इसमें वक्ताओं ने माली मालाकार समाज की शैक्षणिक, आर्थिक और राजनैतिक स्थिति पर चर्चा की. संगठन के संस्थापक प्रेम प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश संयोजक मुन्ना मालाकार ने कहा कि विकास से वंचित माली मालाकार समाज आज भी असहाय, अशिक्षा, गरीबी के दामन तले किसी प्रकार से जीवन जी रहा है.