बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की सुबह 8:00 बजे स्थानीय लोगों ने खेतों में युवक का शव देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मृतक की पहचान पिंटू रजवाड़ों के रूप में की गई है जो कि झारखंड के गढ़वा का रहने वाला था और बीते एक महीने से उमर्दा में लग रहे अदानी पावर प्लांट में मजदूर का कार्य कर रहा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इसकी जांच प्रारंभ कर दी है।